मेड़ता रोड कोर्ट कैंप में रेलवे मजिस्ट्रेट ने किया 105 प्रकरणों का निस्तारण

 मेड़ता रोड कोर्ट कैंप में रेलवे मजिस्ट्रेट ने किया 105 प्रकरणों का निस्तारण
Spread the love

जोधपुर,18 जनवरी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) परिणय जोशी ने शनिवार को मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कोर्ट कैंप में 105 प्रकरणों का निस्तारण किया।

एक दिवसीय कोर्ट कैंप के तहत उन्होंने मेड़ता रोड,नागौर,मकराना,डेगाना,सुजानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों से जुड़े पक्षकारान के विभिन्न 105 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण किया।

इस अवसर पर उन्होंने मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खानपान इकाइयों,टिकट घर व सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उनके साथ मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वायड के सीटीआई शेरसिंह पंवार,राजेश शर्मा,कोर्ट स्टाफ मनीष काकड़ा,महेंद्र चौधरी,मेड़ता रोड आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा,समाजसेवी तुलसीराम प्रजापत, कांस्टेबल रामप्रसाद, जीआरपी एसएचओ लादूराम,पुनाराम,राजेन्द्र विश्नोई व एडवोकेट सुभाष वर्मा भी उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *