विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का अशोकनगर स्टेशन पर ठहराव-यात्री सुविधा हेतु दो मिनट का ठहराव

जोधपुर,16 जनवरी। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशाखापत्तनम-भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 18573,विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जनवरी से 15 जुलाई तक अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 4.28 बजे आगमन एवं 4.30 बजे प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 18574,भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस का 10 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। ट्रेन सुबह 9.46 बजे आगमन कर 9.48 बजे प्रस्थान करेगी।