छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल – गजेंद्रसिंह

सांगाणा में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
गेबाराम चौहान, सायला। क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगाणा में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम को मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा कक्षा 9 की 18 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह ने कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल है। साइकिल से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। साइकिल प्राप्त करके छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर शिव चरण मीणा, आकुब खा, श्रीराम डीगवाल, पंकज पंड्या सहित समस्त स्टाफ, अभिभावको सहित विद्यार्थी मौजूद थे।