निस्वार्थ जनमानस सेवा ग्रुप के तत्वाधान में MDM चिकित्सालय में लावारिस व असहाय मरीज़ों के लिए स्वेटर व कंबल वितरण

मथुरादास माथुर चिकित्सालय में निस्वार्थ जनमानस सेवा ग्रुप के तत्वाधान में लावारिस व असहाय मरीज़ों के लिए भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कंबल एबं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
संस्थान के संचालक भवानी शंकर नायक ने बताया कि गाँव सतलाना लूणी निवासी तेजाराम घांची की और से MDM चिकित्सालय के मनोविकार विभाग में भर्ती मरीज़ जिनके आगे पीछे परिजन नहीं है उनको सर्दी से बचने के लिए गर्म ऊनी स्वेटर व कंबल वितरण किए गए !
भामाशाह तेजाराम घांची ने पूर्व में भी जनसेवा के उद्देश्य से गर्मियों में अस्पताल को कूलर भेंट कर चुके हैं !
निस्वार्थ जन मानस सेवा ग्रुप के देवराज चौहान व गणेश आचार्य ने बताया की सेवा भाव के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ बी एस जोधा प्रिंसिपल डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, एडवोकेट अशोक पटेल रीजनल चेयरमैन लायंस क्लब, डॉ नवीन किशोरिया अधीक्षक एमडीएम अस्पताल एवम डॉ विकास राजपुरोहित पूर्व अधीक्षक एमडीएम, भामाशाह श्रीमान तेजाराम घांची, समाज सेवी प्रमोद धानदिया , श्रीमती कंचन रावल नर्सिंग अधीक्षक, श्री रतनसिंह राजपुरोहित नर्सिंग अधीक्षक जनाना अस्पताल रहे
संस्थान के सदस्य सुनिल मेघवाल एव राहुल राजपुरोहित ने बताया कि जन मानस सेवा ग्रुप के माध्यम ऐसे भामाशाहों को आगे लाकर जरूरतमंद पीड़ित ग़रीब और बीमार मरीज की मदद की जाएगी शहर के अन्य अस्पतालों और अन्य सभी जगह जहाँ जरूरत हो वंहा सर्दी से बचने के लिए आम लोगो को कंबल वितरण हेतु भामाशाह मित्रो को मोटीवेट किया जाएगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी एस जोधा एवम एडवोकेट अशोक पटेल ने नेक कार्य की सराहना करते हुए भामाशाह तेजाराम घांची का साफा पहनाकर स्वागत किया एव नेक कार्यो के लिए प्रेरित करने वाले श्री भवानी शंकर नायक, देवराज चौहान, गणेश आचार्य, सुनील मेघवाल, राहुल राजपुरोहित, धर्मवीर चौहान, नारायण सुंदेशा, चैनाराम भील ,जोराराम मीणा,कपिल, महेंद् डांगी, गुलाब ख़ान, रमेश जांगिड, दिनेश जीनगर, भवानी सिंह भाटी, नितिन शर्मा, रोहित तंवर, किशोर सोनी, सोनाराम भील आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया!