जोधपुर के सागर व्यास को स्टेट पेरा बोशिया में सिल्वर मेडल

जोधपुर,22 दिसंबर। राजस्थान पेरा बोशिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय सब जूनियर,जूनियर और सीनियर राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में जोधपुर के सागर व्यास ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
जोधपुर एम्स के स्टूडेंट एक्टिविटी एरिया में आयोजित दो दिवसीय स्टेट चैंपियनशिप में अनेक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जोधपुर शहर निवासी सागर व्यास को रविवार को आयोजित समापन समारोह में सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष नफीसा,सचिव गुरप्रीत सिंह व कोषाध्यक्ष एम पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।