टीटीई रेलवे की छवि उत्कृष्ट बनाने वाला पहली पंक्ति का सिपाही-डीआरएम-इंडियन रेलवे टिकट स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आज-आरटीसीसीएसओ की डिटीसीएम में बड़ी संख्या में जुटे टीटीई

जोधपुर,7 दिसंबर। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ रेलवे की पहली पंक्ति वह सिपाही है जो यात्रियों बीच भारतीय रेलवे की छवि को सुदृढ़ बनाने का काम करता है।
इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की जोधपुर डिवीजनल मीट और केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक का शनिवार को यहां रेलवे सामुदायिक भवन में उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे सीमा अथवा ट्रेन में यात्री प्रवेश करते ही सबसे पहले टिकट चेकिंग स्टाफ के संपर्क में आकर अपेक्षित जानकारी हासिल कर अपनी यात्रा को सुगम बनाता है, ऐसे में चेकिंग स्टाफ का भी अपने सद्व्यवहार और उपलब्ध जानकारी से उन्हें संतुष्ट करने का दायित्व बनता है इसलिए उसे हमेशा अपने कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पित व नए नियमों से अपडेट रहना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन के 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया और ऑर्गेनाइजेशन की जोधपुर मंडल की कार्यकारिणी के नव मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
डीआरएम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित डिवीजनल मीट में ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने जोधपुर मंडल पर टिकट चेकिंग के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले 40 टिकट चेकिंग कर्मयोगियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
ऑर्गेनाइजेशन के जोधपुर मंडल सचिव के जे अय्यर ने बताया कि रविवार को सामुदायिक भवन में ऑर्गेनाइजेशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में टिकट चेकिंग स्टाफ से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर खुले सत्र में चर्चा और आगे की रणनीति व विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर जोधपुर मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रारंभ में डीआरएम ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्धाटन किया । मंडल सचिव के जे अय्यर ने स्वागत किया जबकि अंत में मंडल अध्यक्ष संदीप मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सुश्री अर्पिता कुमारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।
जिन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ की ज्वलंत समस्याओं पर डाला प्रकाश
जोधपुर मंडल पर ऑर्गेनाइजेशन की द्वितीय मीट डिटीसीएम -2024
में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह,महासचिव हेमंत सोनी,सहायक महासचिव लोकेश राव,एन डब्ल्यू आर यू के जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार परिहार व यूपीरएमएमएस के मंडल सचिव एन जे सिंह ने संबोधित करते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ के रोजमर्रा के कार्य में आने वाली मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा इनके निराकरण के लिए एकजुट होने का आव्हान किया।