जनपदीय करियर गाइडेंस मेला का आयोजन

 जनपदीय करियर गाइडेंस मेला का आयोजन
Spread the love

झांसी! आज दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज झांसी में करियर गाइडेंस मेला का जनपद स्तरीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 170 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि माननीय ज़िला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम जी, विशिष्ट अतिथि सैनिक स्कूल झांसी की प्रधानाचार्या श्रीमति प्रशस्ति चौहान, निदेशक ज़िला सेवा योजन अधिकारी श्री वसीम मोहम्मद,ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा ,सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी अजीत कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार सिंह,जी.आई.सी सकरार प्रधानाचार्य श्री राजनेश कुमार जी द्वारा किया गया।आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ज़िला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थियों को पंख करियर संबंधी जानकारियाँ से परिचित कराया विशेषज्ञों में उपस्थित एप्टेक कंप्यूटर से मुकेश गुप्ता , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, आइका विजन की फाउंडर अदिति राकेश, राजकीय पॉलीटेक्निक से अंकुर श्रीवास्तव,बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज से प्रोफ़ेसर डॉ सत्य प्रकाश गुप्ता ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया l
मा॰ ज़िला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम जी ने कहा मेले का उद्देश्य एक ही मंच से करियर संभावनाओं को तलाशना एवं जागरूकता फैलाना है जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता के साथ साथ उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता एवं रोज़गार के अवसर भी प्रदान करना है l विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशस्ति चौहान जी ने सेना के महत्व व सेना में भर्ती होने के साथ साथ देश सेवा करने पर भी बल दिया। डा॰ एस.पी. गुप्ता जी द्वारा “खेती बिना जमीन की अवधारणा से अल्प समय, अल्प लागत, बहुउद्देशीय लाभों का कल्पतरु खुम्ब उत्पादन जिसे मशरूम उत्पादन भी कहते हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई।
श्री मुकेश जी द्वारा करियर हेतु इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनीमेशन आदि के बारे में जानकारी दी गई। अदिति राकेश जी ने व्यवसाय से संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
जिसमें सर्वश्रेष्ठ पंख नोडल का पुरस्कार अध्यापिका श्रीमती अंजुम बानो राजकीय हाई स्कूल बुढ़पुरा,
सर्वश्रेष्ठ पंख डायरी छात्रा कशिश राजपूत जी.जी.आई.सी. बबीना,
सर्वश्रेष्ठ पंख स्टॉल जी.जी.आई.सी. मऊरानीपुर को सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए l
कार्यक्रम का संचालन सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता असमा खान ने किया व समस्त अतिथियों का आभार राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल खजरबुज़ुर्ग प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक अरुण यादव कार्यक्रम के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल लहरथकुरपुरा शांति भूषण, एवं सह नोडल प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल चकारा बृजेंदु यादव,मनोज कुमार गुप्ता, डॉ राजीव बबेले, मानसी आर्य एवं अंशुल पाण्डे, लेखाकार हीरू गुप्ता, नीतू सिंह व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *