जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज आबूरोड तक चलेगी-रणकपुर एक्सप्रेस रहेगी पौने दो घंटे रेगुलेट

 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज आबूरोड तक चलेगी-रणकपुर एक्सप्रेस रहेगी पौने दो घंटे रेगुलेट
Spread the love

जोधपुर,2 दिसंबर। मदार-पालनपुर रेल खंड पर अनुरक्षण कार्य के कारण जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार और बुधवार को आवागमन में आंशिक रद्द रहेगी ।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त रेल मार्ग स्थित चित्रासनी-करजोड़ा स्टेशनों के बीच अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेन 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस तीन दिसंबर को जोधपुर से आबूरोड स्टेशनों के मध्य संचालित होगी। ट्रेन आबूरोड से साबरमती के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 14822,साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 4 दिसंबर को साबरमती के स्थान पर आबूरोड से जोधपुर स्टेशनों के मध्य संचालित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14707,लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस मंगलवार को जोधपुर-आबूरोड स्टेशनों के बीच पौने दो घंटे रेगुलेट रहेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *