लौटेगी नावां के नमक की चमक,रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड का निर्माण

जोधपुर,28 नवंबर। राजस्थान की नावां सांभर झील से निकलने वाले नमक को देश में नई पहचान मिलेगी। रेलवे ने इस नमक की चमक लौटाने के लिए इसका लदान करने वाले उद्यमियों को बड़ी राहत देते हुए नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गुडस शेड के विकास के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है तथा जिससे निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर उद्यमियों की मांग और माल लदान की सुविधाओं में विस्तार के महत्ती उद्धेश्य से रेलवे ने नावा सिटी रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड के निर्माण के लिए 7 करोड़ 92 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि से अब नावां सिटी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गुड्स शेड विकसित किया जा रहा है जिससे स्थानीय उत्पादकों को अपना माल देश के किसी भी हिस्से में भेजने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार स्वीकृत राशि से नावां स्टेशन पर नए गुड्स शेड में प्लेटफॉर्म सतह, कवर शेड,सीसी सरफेस,सीसी एप्रोच रोड,हाई मास्ट टॉवर, मजदूरों के आराम करने के कक्ष,शौचालय,स्नानघर,माल कार्यालय,पेयजल,मर्चेंट रूम व आधुनिक स्टोर रूम जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इन वस्तुओं के लदान में होगी वृद्धि
नावां सिटी रेलवे स्टेशन से फिलहाल मुख्य रूप से नमक का लदान देश के विभिन्न प्रदेशों तक हो रहा है यहां पर ऐमरी पत्थर(आटा चक्की) का भी बड़ी तादाद में कारोबार है। विश्व प्रसिद्ध नावा नमक मंडी से राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा,झारखंड,मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों को नमक सप्लाई की जा रही है। रेलवे के गुड्स शेड के विकसित होने से उद्यमियों को अपना माल लदान करने की बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिससे नमक उद्योग को पंख लगेंगे।