महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर बुंदेलखंड जनक्रांति सेना के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की!

@ मेडिकल अग्निकांड मे मासूम बच्चों की मौत पर 2 मिनट का मौन धारण किया गया
झांसी! गत दिवस झांसी नगर स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क मे महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर बुंदेलखंड जनक्रांति सेना के तत्वाधान मे संगठन के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की!
इस अवसर पर बुंदेलखंड जनक्रांति सेना के केन्द्रीय प्रमुख पं विकास शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई द्वारा स्वतंत्रता संग्राम 1857 की लड़ाई में जो संघर्ष किया अपनी मातृभूमि के लिए, उसके लिए सदैव याद किया जाएगा!
बुंदेलखंड जनक्रांति सेना की केंद्रीय कार्यकारी प्रमुख वंदना पांडेय ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण व बुंदेलखंड की समस्याओ के निराकरण के लिए मातृशक्ति को आगे आना होगा!
बुंदेलखंड जनक्रांति सेना की केंद्रीय वरिष्ठ उप प्रमुख डा. विकास श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज झांसी मे कुछ दिन पूर्व हुए
अग्नि कांड मे मासूम बच्चों की मौत
दुखद है! ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को
शांति प्रदान करे!
उन्होंने बुंदेलखंड की महिलाओं का आव्हान किया कि वे वींरागना रानी लक्ष्मीबाई के स्वप्न को पूरा करे!
इस दौरान सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित की!
मौके पर बुंदेलखंड जनक्रांति सेना की केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजकुमारी, केंद्रीय संगठन मंत्री सरोज यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा, महानगर अध्यक्ष अनीता कुशवाहा, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आकृति कुशवाहा जिला सचिव निकिता तरेटिया, नेहा सेन, शिवानी परिहार, निधि वर्मा, भारती साहू, शशि रैकवार, शशि साहू, विशाखा, अर्चना, प्रीति अहिरवार सोनू साहू चटर्जी इत्यादि उपस्थित रहे!
अंत मे मेडिकल हादसे में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई व मौन धारण किया गया!
अंत मे केंद्रीय वरिष्ठ उप प्रमुख डा. विकास श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया!