पीपाड़,साथीन,उम्मेद व खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैंप आज

जोधपुर,19 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए लगाए जा रहे वेलनेस कार्यक्रम के तहत बुधवार को पीपाड़ रोड सहित चार स्टेशनों पर रेलकर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविरों के तहत मंडल के चौदह रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रेल कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच कर उन्हें उपचार परामर्श दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत मंगलवार को दूसरे दिन जोधपुर-मेड़ता रोड सेक्शन के जोधपुर कैंट,बनाड़,जाजीवाल,असारानाडा व खेड़ी सालवा रेलवे स्टेशनों पर रोड वाहन सेवा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 27 रेलकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें डॉ गौरव शुक्ला,मेडिकल स्टाफ भरत सिंह सोढा,हुकमाराम,प्रदीप कुमार रावत व नरेंद्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जोधपुर-गोटन के पीपाड़ रोड,साथीन रोड,उम्मेद व खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों पर शिविर सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी को उम्मीद कार्ड अथवा सीआर नंबर लाना अनिवार्य होगा।