नर्सेज को APO किए जाने के विरोध में नर्सेज ने एम डी एम अस्पताल अधीक्षक का घेराव करके ज्ञापन सौंपा, अधीक्षक ने आदेश निरस्त किये।

 नर्सेज को APO किए जाने के विरोध में नर्सेज ने एम डी एम अस्पताल अधीक्षक का घेराव करके ज्ञापन सौंपा, अधीक्षक ने आदेश निरस्त किये।
Spread the love

मथुरादास माथुर अस्पताल में 17 नवंबर को रात्रि में घटित घटना पर अस्पताल प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्रवाई करते हुए एक नर्सिंग अधिकारी को एपीओ एवं दूसरे नर्सिंग अधिकारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई जिसका राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया सहित अन्य संगठनों ने भारी विरोध किया एवं अधीक्षक का घेराव किया ।
नर्सेंज के खिलाफ एक तरफा कार्रवाही से अस्पताल की समस्त नर्सेंज में रोष व्याप्त हो गया जिसके विरोध स्वरूप आज नर्सेज ने एक तरफा कार्रवाई का विरोध करते हुए अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया का घेराव करके बिना जांच हटाये गये नर्सेज को वापिस लगाने एवं निष्पक्ष जांच करके वास्तविक कारणों का पता करके निवारण करने की मांग की गई।
नर्सेज के भारी विरोध पर अधीक्षक द्वारा एक जांच कमेटी गठित की गई जिसमें नर्सिंग संवर्ग के नर्सिंग अधीक्षक कंचन रावल और नटवर भार्गव भी शामिल किये गये, संगठन द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिये जाने एवं जाँच कमेटी में नर्सिंग अधिकारियों के निर्दोष पाये जाने पर अस्पताल अधीक्षक द्वारा मनमाने तरीके से किए गए आदेश निरस्त कर दिये.
संगठन द्वारा प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए और दुर्भावना पूर्वक एक तरफ कार्यवाही नहीं होनी चाहिए जिससे आपसी सामंजस बना रहे ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *