डीआरएम ने किया अलारसा रनिंग डायरेक्टरी-24 का विमोचन

 डीआरएम ने किया अलारसा रनिंग डायरेक्टरी-24 का विमोचन
Spread the love

-डायरेक्टरी में है रनिंग स्टाफ के कॉन्टेक्ट नंबर और सुरक्षित रेल संचालन की गाइडलाइन
-अलारसा का पांचवा संस्करण

जोधपुर,19 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत रनिंग स्टाफ की अलारसा रनिंग फोन डायरेक्टरी-24 का डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को विमोचन किया।

डायरेक्टरी को समूचे रनिंग स्टाफ के लिए सदैव उपयोगी बताते हुए डीआरएम ने इस अवसर पर कहा कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा किया गया यह प्रयास रनिंग स्टाफ की सुविधा की दिशा में उठाया गया अनुकरणीय कदम है और इससे कार्य क्षेत्र में सुविधा मिलेगी।

उन्होंने रनिंग स्टाफ से सजग रहकर सुरक्षित व संरक्षित रेल संचालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा ने अलारसा द्वारा प्रकाशित फोन डायरेक्टरी के पांचवे संस्करण को रनिंग स्टाफ के लिए बहुत उपयोगी बताया।

अलारसा के जोधपुर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैल व सचिव डी आर सैन ने बताया कि अलारसा फोन डायरेक्टरी में जोधपुर मंडल के सभी अधिकारियों, रनिंग कर्मचारियों, रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ जोनल स्तर के विभिन्न शेड,कंट्रोल,लॉबी,रनिंग रूम व रनिंग उपयोगी फोन नंबर प्रकाशित किए गए हैं। सैन के अनुसार डायरेक्टरी में नंबरों के अलावा स्पाड के बचाव हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का भी समावेश किया गया है।
पदाधिकारी जो थे उपस्थित
इस अवसर पर अलारसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी,सीडब्ल्यूसी मेंबर जगदीश प्रसाद मिर्धा,जोनल सचिव पूनाराम गहलोत,जोनल कोषाध्यक्ष देवराज चौधरी,मुख्यालय लोको निरीक्षक प्रदीपकुमार यादव,
मंडल कोषाध्यक्ष कान्तीलाल सैन,सुरेश कुड़िया,रमेश कुमार,महेन्द्र कुमार रेगर,भंवरसिंह नाथावत,राकेश मुंडेल,रवि कच्छवाह,देवेन्द्र यादव,तेजाराम सांखला,सूर्यप्रकाश,कृष्णा प्रसाद, कनिष्क सैन,ठाकुरदास,भागचंद, भंवरलाल,देवीलाल, घनश्याम व अन्शुल शर्मा इत्यादि भी उपस्थित थे ‌

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *