दो सगे भाइयों का एक साथ हुआ आरजेएस परीक्षा में चयन, सूरौठ में बैंड बाजे के साथ निकाला जुलूस।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ । कस्बा सूरौठ के मूल निवासी दो सगे भाइयों का एक साथ राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन हुआ है। प्रथम प्रयास में ही आरजेएस परीक्षा में सफलता अर्जित करने के बाद रविवार को सूरौठ पहुंचे दोनों प्रतिभाशाली युवकों का कस्बे में बैंड बाजों के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने उनका भव्य सम्मान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम पटेल एवं केदार मीणा ने बताया कि कस्बा सूरौठ के मूल निवासी एवं हाल में भरतपुर जिले के गांव नंगला बंध में रहने वाले एडवोकेट जीत सिंह मीणा के पुत्र सिद्धार्थ जीत मीणा एवं लितेंद्र जीत मीणा का एक साथ राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन हुआ है। दोनों सगे भाइयों ने प्रथम प्रयास में एक साथ आरजेएस परीक्षा में सफलता अर्जित की है। आरजेएस परीक्षा में सिलेक्ट हए सिद्धार्थ जीत मीणा एवं लितेंद्र जीत मीणा का रविवार को कस्बा सूरौठ में बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान सूरौठ मीणा समाज के पंच पटेलों ने आराध्य देव बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में एवं मुख्य चौराहे पर सिद्धार्थ जीत मीणा व लितेंद्र जीत मीणा का साफे व मालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया। इसी तरह बयाना मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन में सैनी समाज ने तथा भीम राव अंबेडकर आश्रम में जाटव समाज के लोगों ने सिद्धार्थ जीत मीणा एवं लितेंद्र जीत मीणा का साफे मालाएं पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गो पर सर्व समाज के लोगों ने दोनों प्रतिभाशाली भाइयों का जोशीले ढंग से सम्मान किया। इस अवसर पर दोनों भाइयों के साथ आए उनके पिता एडवोकेट जीत सिंह मीणा, माता बीना देवी मीणा, भूपेंद्र सिंह मीणा, प्रताप सिंह मीणा, विजेंद्र सिंह मीणा, राजेंद्र सिंह मीणा, भरत लाल एवं राकेश सिंह मीणा का कस्बे के लोगों ने भव्य स्वागत सत्कार किया। आरजेएस बने दोनों भाइयों ने आराध्य देव बूढंदे बाबा मंदिर में ढोक लगा कर मनौती मांगी।इस मौके पर मीणा समाज के लोगों ने उन्हें राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की। लोगों ने कहा कि एक साथ राजस्थान न्यायिक सेवा में सलेक्ट होकर दोनों भाइयों ने सूरौठ कस्बे का नाम गौरवान्वित किया है।