वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन कर की गई पुष्पांजलि एवं दीपांजलि

झाँसी – वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में रेलवे कारखाना के मुख्य द्वार पर स्थित रानी झाँसी की प्रतिमा पर विश्व विख्यात झाँसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती(जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में रानी झाँसी को नमन कर भव्य पुष्पांजलि एवं दीपांजलि की गई साथ ही कार्यक्रम में भागवत सत्संग मण्डल,गौ सेवा समिति,एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज परिवार सहयोगी संगठन के रूप में उपस्थित रहे व मुख्य अतिथि श्री अजय श्रीवास्तव मुख्य कारखाना प्रबंधक रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना उ.म.रे. झाँसी व विशिष्ट अतिथि दिनेश गोस्वामी अधिशाषी अधिकारी रेलवे ओद्याैगिक क्षेत्र झाँसी,ए. पी.गौतम डिप्टी सी.ई. इलेक्ट्रिकल कारखाना झाँसी, ए.के.वर्मा डिप्टी सी.एम.ई.एम एंड पी.कारखाना झाँसी ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व अध्यक्षता कृष्णानंद तिवारी सहायक सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ.झाँसी ने की तथा भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प लिया गया कि झाँसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का नाम पूरे विश्व में विख्यात है जो कि झाँसी वासियों के लिए गौरव है इसलिए झाँसी के प्रत्येक घर मे रानी झाँसी की प्रतिमा होनी चाहिए इस अभियान में 51 मातृशक्ति को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का चित्र पट भेंट किया जिससे हर घर मे रानी झाँसी की प्रतिमा रहे। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य संयोजक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,पं.रविकांत मिश्र महंत श्रीहनुमान मंदिर रेलवे कारखाना, राजेन्द्र सिंह यादव,पं.मैथलीशरण मुदगिल,ठा.अरुण सिंह,रामआसरे गुप्ता,नरेश मिश्रा ठेकेदार,इन्द्रपाल सिंह खनूजा,दीपचंद्र,आनंद कुमार सक्सेना,जितेंद्र कुमार तिवारी,आदेश चतुर्वेदी,शोभाराम राय,कैलाश नारायण मालवीय,रामकुमार ज्ञानी,श्रवण तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा,संतोष गौड़,सतेंद्र तिवारी,मनोज अवस्थी,सतीश,रतिराम राय,रानू महाराज,चंद्रमोहन तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।