झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में मासूमों के परिजनों को किया खाना वितरण

झांसी! बीते रोज़ झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में जान गवाने वाले मासूमों के परिजनों को एक समाज सेवी ने खाना वितरण किया । जहां एक ओर सभी अपनी फिक्र में लगे हुए थे, भूखे प्यासे नन्हीं जानो की वापस आजाने की दुआएं कर रहे थे। जहां रातभर से लोग भूखे प्यासे अपने बच्चों के ग़म में बैठे हुए थे। ऐसे में उन्हें खाना पानी का पूछने वाला कोई नहीं था। जब समाज सेवी व्यक्ति को इस बात का पता चलता है कि उन मासूम बच्चों के परिजनों ने कल से न कुछ खाया है न पिया है । तभी वहां वो शख्स खाने पैकेट और पानी बोतल लेकर पहुंचते हैं, और पीड़ित लोगों में वितरण किए, ऐसे में वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसको उन्होंने रोकते हुए कहा कि में यहां वीडियो बनबाने नहीं आया, बल्कि मैने देखा कि उन जान गंवाए मासूम बच्चों की मांओं ने कल से न कुछ खाया है न पिया है। इस लिए उनके लिए खाने का पैकेट लेकर आया हूं, उस शख्स ने मीडिया के सामने बोलने पर साफ मना कर दिया, वहीं मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। और जम कर इस कार्य की सराहना कर रहे हैं ।