रक्तवीर जसवंत ने आपातकाल मे O नेगटिव रक्तदान करके किया मानवता का कार्य

सोजत निवासी श्रीमती दुगुड़ी गहलोत जो कि कैंसर पेशेंट है जो अभी MDM अस्पताल जोधपुर में भर्ती है O नेगेटिव ब्लड की कमी होने पर रक्तकोष फाउंडेशन जिला संयोजक कैलाश मेघवाल और जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बांता के पास रिक्वेस्ट आते ही तुरंत रक्तदान करवाकर आपातकालीन मुहिम को आगे बढ़ाया ।।
रक्तवीर जसवंत जी को बहुत बहुत आभार जिन्होंने एमरजेंसी में पधारकर रक्तदान किया
रक्तकोष फाउंडेशन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बांता ने बताया की अभी डेंगू और ब्लड बैंक मे भारी रक्त की कमी के चलते आपातकालीन डोनर बुला कर रक्तदान करवाया जा रहा है…
जिला संयोजक कैलाश मेघवाल ने बताया की मरीज दुगुड़ी गेहलोत को अर्जेंट ओ नेगटिव ब्लड की जरूरत पड़ी.. जिससे रिलेटिव सुबह से परेशान हो रह थे हमारे पास रिक्वेस्ट आयी तो तुरंत रक्तवीर से संपर्क करके रक्तदान करवाया…. और मरीज को राहत प्रदान की…..
इस समय जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बांता संयोजक कैलाश मेघवाल और करण सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे….