श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज झांसी में बाल दिवस मनाया गया।

झांसी!
आज श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज झांसी में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती के दिन बाल दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा सिंह , डायरेक्टर ए के सिंह, प्रबंधक कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह एवं वायस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल ने बाल दिवस पर बच्चों द्वारा लगाए गए मेले का शुभारंभ फीता काट कर किया।
बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई । बच्चों और अभिभावकों ने मेले में घूम कर मनोरंजन किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश दुबे, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, सोनम सारस्वत, अंजली पटेरिया, राजुकमार कुशवाहा, अंकित पटेल, आनंद अवस्थी, चित्रा प्रजापति, अखिलेश कुमार, छाया शुक्ला, ने सहयोग किया और उपस्थित रहे।