एस एस वी एम इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुरा भाटियांन में बाल दिवस का हुआ भव्य आयोजन

 एस एस वी एम इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुरा भाटियांन में बाल दिवस का हुआ भव्य आयोजन
Spread the love

जोधपुर एस एस वी एम इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुरा भाटियांन में बाल दिवस का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय की प्रधानाचार्य रूप कंवर और निर्देशक लिखमाराम द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । बच्चों ने इस बाल दिवस पर जमकर लुफ्त उठाया । बच्चों द्वारा स्कूल में रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें नृत्य,फैंसी ड्रेस, गायन आदि का भव्य आयोजन किया गया ।

img 20241114 wa00258865348751077322518

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *