निरूपा पटवा ने मनाया वृद्ध जन के साथ एकादशी

निरूपा पटवा द्वारा ग्रुप के सदस्य अनुराधा भाविका पारुल सोमानी के सहयोग से जोधाना वृद्धाश्रम संस्थान में वृद्ध जन को खाना खिला कर एकादशी मनाया
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज
जोधपुर, द्वारा अध्यक्ष निरूपा पटवा का समाज में सेवा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम हुआ। जो की शहर के एक संस्थान में किया गया और जिसमें 44 जन महिला पुरुष उपस्थित थे यह सभी यहाँ रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हे
अध्यक्ष ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में केवल आदर्श शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि संस्कार विकास भी आवश्यक है। जिस प्रकार भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नींव को आज ही मजबूत करना होता है, उसी प्रकार हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार से भी सशक्त बनाना चाहिए।
निरूपा पटवा ने सेवा संस्थान में मूल भूत आवश्यकताओ पर चर्चा की और उनको भविष्य में पूरी करने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर समाज सेवक रतन सिंह गहलोत व अन्य कई भाग के प्रभारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष निरूपा पटवा को धन्यवाद ज्ञापित किया