रेलवे की टूटी दीवार वापस बनाने व कचरे का डंपिंग स्टेशन हटाने की मांग

बालोतरा। शहर के वार्ड संख्या 16 के जागरूक लोगों ने मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर के नाम ज्ञापन अधीक्षक रेलवे स्टेशन बालोतरा को सौंप रेलवे की टूटी दीवार को निर्माण की स्वीकृति दिला बजट आवंटन करवाने के साथ ही नगर परिषद बालोतरा के आयुक्त को कचरा संग्रहण केन्द्र रेलवे की भूमी से हटाने के लिए नोटिस जारी कर कानूनी कार्यवाही कराने की गुहार लगाई है।
गांधी विचार मंच एवं राजस्थान कुम्हार कुमावत प्रजापत समाज जिला बालोतरा के जिलाध्यक्ष पाबूलाल भाटी सहित जागरूक वार्डवासियों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा के वार्ड संख्या 16 में पुराने समय में रेलवे की पटरी बिच्छी हुई है और पटरी के चारों ओर दीवार बनी हुई थि। रेलवे ने नाकाम पटरी को करीब एक-डेढ़ दशक पहले उखाड़ दी थी और दीवार धीरे-धीरे टूट गई। वर्तमान में राजकीय जिला नाहटा चिकित्सालय जाने वाले मार्ग पर नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने पिछले लंबे समय से वार्ड संख्या 16 में स्थित बाबा रामदेव होस्पीटल के पास जबरन कचरा संग्रहण केन्द्र बना रखा है। वार्डवासियों ने कई बार इसका विरोध भी किया, फिर भी नगर परिषद के कर्मचारी कचरा डालने से बाज नही रहे है। गंदगी के चलते वातावरण में फैली दुर्गंध से आस-पास के लोगों जीना दुश्वार हो गया है। साथ ही मच्छरों के प्रकोप से लोगों का स्वास्थ्य पर भी दुष्परिणाम पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद की सभापति सुमित्रा जैन व आयुक्त को इस संबंध में बार मौखिक व लिखित में शिकायत की जाने के बावजूद वार्डवासियों की इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्याध नही दे रहे है। उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधीक्षक से गुहार लगाई कि रेलवे की टूटी दीवार का वापस निर्माण करने के बजट आवंटन करवाने तथा संबंधित नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों नोटिस भेज पाबंद करें, नही मानने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।