प्रधानमंत्री आज बाड़मेर को देंगे प्रधामंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की सौगात

Spread the love


-बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे लोकार्पण
-रेलयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा सस्ती औषधियों का लाभ
-जोधपुर रेल मंडल पर दूसरा पीएमबीजीके

जोधपुर,12 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीमांत बाड़मेर को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की महत्वपूर्ण सौगात देंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का प्रधानमंत्री बुधवार सुबह साढ़े दस बजे दरभंगा से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर इसकी शुरुआत करेंगे।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रारंभ होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के उद्घाटन की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं तथा इस अवसर पर होने वाले समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को सस्ती दरों औषधियां उपलब्ध कराने के महत्ती उद्धेश्य से स्थापित किया जा रहा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जोधपुर मंडल पर खुलने वाला दूसरा जन औषधि केंद्र होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में ऐसे ही जन औषधि केंद्र की शुरुआत की थी।

क्या है पीएमबीजीके परियोजना
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) विभाग की एक प्रमुख योजना है जिसके तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) के नाम से जाने जाने वाले समर्पित आउटलेट के माध्यम से सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।

img 20241112 wa0056814814421594543301

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *