छठ पूजा के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालनवापसी में लौटने के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का संचालन

Spread the love

जोधपुर, 7 नवंबर। रेलवे द्वारा छठ पूजा के उपरांत वापसी में यात्रियों के कार्यस्थल की ओर लौटने के लिएके दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे द्वारा निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

दिनांक 08.11.2024 (शुक्रवार)

  1. ⁠04822, हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल, 05.00 बजे।
  2. ⁠04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल, 23.25 बजे।
  3. ⁠04714, वलसाड-जोधपुर स्पेशल 13.05 बजे।
  4. 06587, बेंगलुरु-भगत की कोठी स्पेशल 17.45 बजे

दिनांक 09.11.24 (शनिवार)

  1. 07053, काचीगुड़ा-लालगढ़ स्पेशल 21.30 बजे

दिनांक 10.11.24 (रविवार)

  1. 04808, पुणे-जोधपुर स्पेशल 00.30 बजे
  2. 04806, ओखा-भगत की कोठी स्पेशल 08.20 बजे

यात्री रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल रेल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

images787668619978301234

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *