जोधपुर से जसोल 7 वी पैदल यात्रा
जय जसोल गढ़ माजीसा भक्त मंडल संघ के गादीपति खेत सिंह चावड़ा,सेवा कर्ता नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया की हर साल की तरह इस बार भी परिहार नगर जोधपुर से 60-70 भक्तों का संघ 3 नवम्बर को प्रात 10.00 बजे रवाना हुआ जो कल सुबह 8 नवम्बर को प्रात 10.00 बजे जसोल माजीसा के दर्शन करेगा । जसोल माजीसा की कृपा सभी भक्तो पर बनी रहे मां सबकी पुकार सुने ऐसी कामना के साथ सेवा कर्ता धनराज,ओम, भानुप्रताप,कमल, धीरज,दीपसा, युवराज,राहुल,भवानी सिंह उम्मेद सा ने अपनी सेवाएं दी ।
