एक शाम मेरे श्याम के नाम” विश्वास संकीर्तन का भव्य आयोजन 8 नवंबर को

Spread the love

बालोतरा। बालोतरा में श्रद्धा और भक्ति के भाव से ओतप्रोत “एक शाम मेरे श्याम के नाम” विश्वास संकीर्तन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा की ओर से 8 नवंबर को आयोजित होगा। वहीं संकीर्तन में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि संकीर्तन के इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है, जो एक साथ मिलकर भजन और संकीर्तन के माध्यम से अपने श्रद्धा भाव को प्रकट करेंगे।
इस आयोजन की तैयारियां समिति द्वारा पिछले 15 दिनों से की जा रही हैं, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाओं का प्रबंध किया गया है। संकीर्तन का यह आयोजन न केवल बालोतरा बल्कि आसपास के श्रद्धालुओं को भी एकत्रित करेगा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *