विष्णु सरगरा ने किया जिला रसद अधिकारी पुष्पराज पालीवाल के नवीन पदभार ग्रहण करने पर अभिनंदन

Spread the love

जोधपुर। जिला रसद अधिकारी प्रथम के पद पर पुष्पराज पालीवाल के नवीन पदभार ग्रहण करने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति निगम दक्षिण के सदस्य विष्णु सरगरा की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। सरगरा के साथ भाकरराम, कालुराम रामपुरा, महेंद्र सरगरा ने जिला रसद अधिकारी प्रथम पुष्पराज पालीवाल का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।

img 20241105 wa00194154081023355285240

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *