जोधपुर अधिवक्ता नरेश नागौरी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएच.डी.) की उपाधि

 जोधपुर अधिवक्ता नरेश नागौरी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएच.डी.) की उपाधि
Spread the love


जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के विधि संकाय में शोधार्थी नरेश नागौरी ने आचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में शीर्षक ‘‘भारत में बालकों और महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध एवं संरक्षणात्मक उपलब्धः न्यायिक दृष्टिकोण के संदर्भ में एक अध्ययन’’ विषय पर अपना शोध-प्रबन्ध लिखकर ‘‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’’   (पीएच.डी.) की उपाधि प्राप्त की। डॉ. नरेश नागौरी द्वारा उपरोक्त विषय से संबंधित कई शोध पत्रों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन हो चुके है।

img 20241025 wa00798464846739151231976
अधिवक्ता नरेश नागौरी

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *