Maharaja Suheldev Jayanti, महाराजा राजभर सुहेलदेव जी की धूमधाम से जयन्ती मनाई गई

 Maharaja Suheldev Jayanti, महाराजा राजभर सुहेलदेव जी की धूमधाम से जयन्ती मनाई गई

महाराजा राजभर सुहेलदेव जी की धूमधाम से जयन्ती मनाई गई

Spread the love

रसड़ा, बलिया। रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा रसड़ा बाहरी कृषि मंडी कर समीप राजभर महाराजा राजभर सुहेलदेव जी (Maharaja Suheldev Jayanti) की धूमधाम से जयन्ती मनाई गई।
सभा को सम्बोधित करते हुऐ मुख्यअतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि सामन्तवादी ताकते दलित, पिछड़े व सर्वसमाज की विरोधी सरकार हमारा इतिहाद दबाने का कार्य करते आई है। सुहेलदेव राजभर हमारे पूर्वज थे और भारत देश के लिये अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया पर ऐसे महापुरुष का इतिहास सदियों से दबाने का कार्य करते आई है। परंतु हमारे नेता व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता सूहेलदेव राजभर का इतिहास जन-जन तक पहुचाने का कार्य करता रहा है और करते रहेगा। हमारी सरकार बनने पर गरीब, पिछड़े व सर्वसमाज को मुफ्त में शिक्षा, रोजगार, बिजली, व अन्य जनकल्याणकारी कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें : Twitter को टक्‍कर देने वाला Koo App, जानिये क्‍या है इसकी खासियत

उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुये कहा कि ओवौसी साहब से गठबंधन को लेकर भाजपा के लोग हमारा विरोध कर रहे है लेकिन खुद जम्मू कश्मीर में जाकर महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर सरकार बनाते है और अपने पार्टी से मुस्लिमो को सांसद-विधायक मंत्री बनाते है तब उनका मुस्लिम विरोध नही होता।

सभा को सुनील सिंह व जावेद अंसारी “जाम” ने भी किया सम्बोधित –

इस अवसर दिनेश, शैलेश सिंह, राजेश राजभर, श्रीभगवान राजभर, लक्ष्मण राजभर, अनिल राजभर, सचिन, राकेश, चंदन, सब्बल, सत्या इत्यादि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता आशीष राजभर व संचालन मुस्ताक अहमद ने किया।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *